श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज का मां अहिल्या की नगरी इंदौर में हुआ आगमन
Pointers by Nimesh 25-Aug-2024
- शहर के अलग अलग संस्थाओं ने महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज का नागरिक अभिनंदन किया।
- महंत श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज का मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर भार्गव और आकाश विजयवर्गीय ने स्वागत सम्मान किया।
- सम्मान समारोह नगर पालिका निगम एवं 'देव से महादेव वेलफेयर सोसायटी' की ओर से सयाजी होटल स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित किया गया।
- इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में श्री नृत्य गोपालदासजी महाराज के अमृत महोत्सव में शामिल होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ था, तब मुझे लगा था कि कुछ अधूरा रह गया है। वह अधूरा कार्य आज इंदौर में पूर्ण हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि महाराजश्री के सानिध्य में मथुरा में भी कृष्ण जल्द मुस्कुरायेंगे।
- केबीनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी कहा कि उनके आने से अहिल्या नगरी धन्य हुई।
इंदौर- अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ये क्या कह दिया ।
Pointers by Nimesh 29-Aug-2024
- फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसान आन्दोलन में होते है दुष्कर्म वाले बयान पर कांग्रेस के सज्जन सिंह वर्मा का बयान।
- एयरपोर्ट पर कंगना रनौत पर थप्पड़ जड़ने वाली महिला को सज्जन सिंह वर्मा ने दिया धन्यवाद।
- मुंबई लौट जाए राजनीति उनके लिए ठीक नहीं है मुंबई लौट जाने पर इन्हें धन्यवाद दूंगा।
- ऐसी महिलाओं के लिए राजनीति ठीक नहीं है भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कोई और मुंह पर थप्पड़ ना जड़े।
- सज्जन वर्मा के बयान पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है और कहा सज्जन वर्मा ने महिला का अपमान किया है उन्हें माफी मांगनी चाहिए ।
इंदौर में हुआ अनूठा आयोजन , कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर 5 हज़ार बच्चे सजे कान्हा के रूप में तो 5 हज़ार महिलाएं बनी यशोदा मां
Pointers by Nimesh 25-Aug-2024
- इंदौर के दशहरा मैदान पर हर घर कृष्ण हर घर यशोदा कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
- कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए ।
- सीएम के साथ बच्चों ने दही हांडी मटकी फोड़ आयोजन भी किया ।
- बच्चों पर सीएम ने की पुष्प वर्षा और उन्हें गोद मे उठाकर दुलार किया।
- यह देश का अब तक का पहला ऐसा आयोजन हेै जिसमे एक साथ एक जगह पर 5 हज़ार बच्चे बने कान्हा और उनकी माँ बनी यशोदा ।
इंदौर में सीएम ने सुनी पीएम के "मन की बात"
Pointers by Nimesh 25-Aug-2024
- इंदौर के महाराजा यशवंतराव होलकर में आयोजित हुआ पीएम के मन की बात सुनने का प्रोग्राम।
- मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बतौर कार्यकर्ता सुनी पीएम के मन की बात।
- पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश प्रदेश के झाबुआ जिले की सराहना की।
- झाबुआ में वेस्ट से बेस्ट के तहत सफाई मित्रों ने बनाई उत्कर्ष कला कृतियाँ।
- सीएम डॉ मोहन यादव ने मन की बात में झाबुआ के जिक्र पर दी झाबुआ के सफाई मित्रों को बधाई।
इंदौर- निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 4 मजदूर और 1 ठेकेदार की मौत
Pointers by Nimesh 23-Aug-2024
- इंदौर जिले के महू तहसील के चोरल गाँव में एक दुखद घटना घटी, जहाँ एक निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 4 मजदूर और 1 ठेकेदार की मौत हो गई।
- कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि कल स्लैब डालने के बाद मजदूर और ठेकेदार उसी के नीचे सो गए थे, जिसके गिरने से यह हादसा हुआ। वही दुर्घटना में सभी 5 शव घटनास्थल से निकाल लिए गए हैं।
- गौरतलब है की महू तहसील के अंतर्गत चोरल गाँव में भारत वकील नामक एक शख्स के निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से यहा हादसा हुआ।
- निर्माणाधीन मकान में कल स्लैब डाली गई थी एवं रात में यहाँ कार्यरत मज़दूर और ठेकेदार उसी के नीचे सो गए थे। स्लेब गिरने से 5 व्यक्तियों के दबने से मौत हो गई।
- पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।