BSF के 60वें स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह पहुँचे जोधपुर, BSF के कार्यक्रम में की शिरकत
Pointers by Anil Sharma 08-Dec-2024
- BSF के 60वें स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर में आयोजित समारोह में शामिल हुए।
- गृहमंत्री अमित शाह ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि भारत अजेय है और इसे कोई पराजित नहीं कर सकता।
- शाह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मालूम है आपकी ड्यूटी कठिन है। जवान अपना स्वर्णकाल -45 से 45 डिग्री तक परिस्थितियों में ड्यूटी करते हुए बीतता है। 140 करोड़ देशवासियों में सुरक्षा का जो विश्वास पैदा हुआ है इसका श्रेय BSF को जाता है।
- इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित BSF के अधिकारी मौजूद रहे।
- आपको बता दे की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय राजस्थान दौरे है। बीते दिन देर शाम गृहमंत्री जोधपुर पहुँचे थे। आज BSF के कार्यक्रम में शिरकत है।
शीतलहर व पाले से फसलों बचाने के लिए कृषि विभाग ने एडवाईजरी की जारी
Pointers by Anil Sharma 22-Dec-2024
- शीतलहर व पाले से फसलों को नुकसान होने की सम्भावना को देखते हुए पाले से बचाव के लिए कृषि विभाग द्वारा एडवाईजरी जारी की गई है।
- संयुक्त निदेशक ने बताया कि फसलों को पाले से बचाने के लिए गंधक के तेजाब का 0.1 प्रतिशत अर्थात एक हजार लीटर पानी में एक लीटर सान्द्र गंधक का तेजाब का घोल तैयार कर फसलों पर छिडक़ाव करें।
- नकदी सब्जी वाली फसलों में भूमि के तापमान को कम होने से बचाने के लिए फसलों को टाट, पॉलिथिन अथवा भूसे से ढक देना चाहिए।
- रबी की फसलों में फूल व बालियों के समय पाला पड़ने पर सर्वाधिक नुकसान की संभावना रहती है।
- पाले के दिनों में फसलों में सिंचाई करने से भी पाले का असर कम होता है तथा पाले के स्थाई समाधान के लिए खेतों की उत्तर-पश्चिम दिशा में मेढ़ों पर घने ऊंचे वृक्ष लगाएं।
जयपुर टैंकर ब्लास्ट में पीड़ितों को कैंप कार्यालय लगाकर हर-संभव सहायता देने में जुटा जिला प्रशासन, भजनलाल सरकार के निर्देश
Pointers by Anil Sharma 22-Dec-2024
- जयपुर के अजमेर रोड पर भांकरोटा में हुए टैंकर ब्लास्ट को लेकर भजनलाल सरकार व जयपुर जिला प्रशासन घायलो के लिए हार संभव सहायता करने में लगा है।
- दुर्घटना के घायलों एवं मृतकों के परिजनों के रात्रि विश्राम एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था कर रही है।
- जिला प्रशासन ने सवाई मानसिंह अस्पताल में कैंप कार्यालय संचालित किया है।
- इस कैंप कार्यालय में अधिकारी एवं कर्मचारी 24 घंटे के दौरान 3 शिफ्टों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहे हैं।
- जयपुर जिला प्रशासन संपूर्ण संवेदनशीलता बरतते हुए दुर्घटना के पीड़ितों, घायलों के सर्वोत्तम उपचार एवं मृतकों के आश्रित परिजनों सभी जरूरतों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
आज उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगी बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू, खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल
Pointers by Anil Sharma 22-Dec-2024
- बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू आज उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेगी।
- पीवी सिंधू की शादी उनके फैमली फ्रेंड आईटी कारोबारी वेंकटदत्त साई से हो रही है।
- पीवी सिंधु की शादी लेकसिटी उदयपुर में स्थित होटल राफेल्स में होगी।
- दक्षिण भारतीय संस्कृति से हो रहे वैवाहिक आयोजनों में शनिवार को मेहंदी और संगीत सेरेमनी हुई।
- शादी में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, भारत के स्टार भाला फेंक एथलेटिक्स नीरज चौपड़ा और फिल्म स्टार आलिया भट्ट सहित खेल तथा राजनीतिक जगत से जुड़ी कई हस्तिया शामिल होंगी।
अलवर- प्रवासी पक्षियों से गुलजार होने लगा सरिस्का अभ्यारण,पर्यटक हो रहे खुश
Pointers by Anil Sharma 21-Dec-2024
- अलवर जिले का प्रसिद्ध सरिस्का टाइगर रिजर्व प्रवासी पक्षियों से आबाद होने लगा है।
- सरिस्का आमतौर पर सर्दियों में इन दिनों तक प्रवासी पक्षियों से गुलजार हो जाता है, लेकिन इस साल मौसम में बदलाव के कारण प्रवासी पक्षियों के आने में देरी हो रही है।
- सरिस्का डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया कि आमतौर पर करना का बास, काकंवाडी, क्रॉसका और वाटर होल जैसे क्षेत्रों में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी जैसे कि बार, हेडेड, गूज, और रूडी शेलडक देखे जाते हैं। लेकिन इस साल इन पक्षियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है।
- सरिस्का टाइगर रिजर्व न केवल बाघों, बाघिनों और पैंथरों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि यहां आने वाले प्रवासी पक्षी भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करते हैं। नवंबर से मार्च तक पर्यटक दूर-दूर से यहां आकर बाघों के साथ-साथ इन प्रवासी पक्षियों को देखने आते हैं।
- सरिस्का टाइगर रिजर्व में रूस, कजाकिस्तान, उत्तरी अफ्रीका और दक्षिण-पूर्वी यूरोप से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर विभिन्न प्रजाति के पक्षी हर साल आते हैं। लेकिन मौसम में कुछ समय की तब्दीली के चलते अब सरिष्का विदेशी पक्षियों से गुलजार हो रहा है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीमराना में दिवंगत ASI सुरेंद्र सिंह के निज निवास जा कर दी श्रद्धांजलि
Pointers by Anil Sharma 20-Dec-2024
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नीमराना में दिवंगत एएसआई सुरेंद्र सिंह के पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
- मुख्यमंत्री ने दिवंगत सुरेंद्र सिंह के निज आवास पर आयोजित शोक सभा में दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
- अलवर के नीमराना स्तिथ माजरा काठ है दिवंगत सुरेंद्र सिंह का पैतृक गांव।
- मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारजनों का ढांढस भी बंधाया।
- आपको बता दे की जयपुर में बीते दिनों मुख्यमंत्री के काफिले में अचानक एक कार अनियंत्रित होकर घुस गई और एक बड़ा हादसा हो गया। इसी हादसे में ASI सुरेंद्र सिंह का निधन हो गया था।