- राजस्थान में भजनलाल सरकार ने कर्मचारियों/पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है।
- इस निर्णय के फलस्वरूप राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता/महंगाई राहत देय होगी।
- यह निर्णय राज्य में लगभग 8 लाख कर्मचारियों एवं 4.40 लाख पेंशनर्स को लाभान्वित करेगा।
- मुख्यमंत्री ने नव वर्ष विक्रम संवत एवं नवीन वित्तीय वर्ष के विशेष उपलक्ष्य पर हमारी सरकार ने सातवें वेतनमान के अंतर्गत राज्य के कर्मचारियों/पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2% बढ़ाया है।
- मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के समस्त कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर में सतत सुधार हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज राजस्थान दौरा, कोटपूतली के पावटा में धार्मिक कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
Pointers by Anil Sharma 06-Apr-2025
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज जयपुर के कोटपुतली इलाके में स्थित पावटा आएंगे।
- केंद्रीय गृहमंत्री बालनाथ आश्रम में चल रहे 108 कुंडीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति में देकर देश की खुशहाली की कामना करेंगे।
- शाह हेलीकॉप्टर से पावटा पहुंचेंगे।
- इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी शाह के साथ रहेंगे।
- सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक व्यवस्थाएं चाक चौबंद की गई है।

राजस्थान में बढ़ने लगा तापमान, बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान में दिखने लगा गर्मी का असर
Pointers by Anil Sharma 06-Apr-2025
- राजस्थान के बाड़मेर समेत पश्चिमी राजस्थान में तापमान 42 डिग्री के पार जाने लगा है।
- मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी भागों में भी कहीं-कहीं आज से ही हीटवेव की संभावना है।
- सर्वाधिक अधिकतम तापमान पश्चिमी राजस्थान बाड़मेर में 42.7 डिग्री और पूर्वी राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 41.4 डिग्री दर्ज किया गया है।
- मौसम केंद्र जयपुर ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि आगामी 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
- राजस्थान में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। तापमान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।

जयपुर: कलेक्टर कों विधायक बालमुकुंद आचार्य कों पत्र, जयपुर में अवैध मदरसों की जांच करके करें बंद
Pointers by Anil Sharma 05-Apr-2025
- जयपुर में चल रहे अवैध मदरसों की जांच कराने और उन्हें बंद करने की कार्रवाई के लिए विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
- बालमुकुंद आचार्य हवा महल सीट से भाजपा विधायक है।
- विधायक ने यह लेटर हवामहल विधानसभा के एक स्थानीय निवासी की उस शिकायत के बाद लिखा है।
- जलमहल के सामने स्थित मदरसे के मौलाना पर नाबालिग का अपहरण करने के बाद फर्जी निकाह करने के आरोप लगाए गए हैं।
- इस पत्र में विधायक ने लिखा है- 'मेरी जानकारी में आया है कि अपराकाशी जयपुर शहर में मदरसे बिना सरकारी मान्यता के संचालित किए जा रहे हैं। इनमें कई प्रकार के अनैतिक कार्य होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं।

IPL 2025: संजू सैमसन संभालेंगे राजस्थान रॉयल की कमान, 5 अप्रेल को PBKS के साथ होगा मैच
Pointers by Anil Sharma 04-Apr-2025
- आईपीएल 2025 का 18वां मुकाबला शनिवार को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।
- राजस्थान के पूर्व कप्तान संजू सैमसन इस मैच की कप्तानी करेंगे।
- यह मैच 5 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेला जाएगा।
- अंक तालिका में PBKS दो जीत के साथ शीर्ष पर है, जबकि RR तीन मैचों में दो हार झेल चुकी है।
- पहली बार इस सीजन में राजस्थान के पूर्व कप्तान संजू सैमसन कप्तानी करेंगे। जिसके कारण सभी लोगों की निगाह इस मैच पर टिकी हुई है।

वक्फ संशोधन बिल पर अशोक गेहलोत की सोसल मीडिया पर पोस्ट, लिखा अल्पसंख्यकों को निशाना बना रही सरकार
Pointers by Anil Sharma 03-Apr-2025
- वक्फ संशोधन बिल पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोसल मीडिया पर पोस्ट किया है।
- पोस्ट में लिखा कि इस बिल की कोई जरुरूरत नहीं है। इस बिल से अल्पसंख्यकों कों निशाना बना रही है सरकार।
- अशोक गहलोत ने वक्फ बिल कों मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बताया है।
- गेहलोत ने लिखा कि सरकार का उद्देश्य दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ाना है। इस तरह के कानून सिर्फ समाज में तनाव पैदा करने के लिए लाए जा रहे हैं।
- गेहलोत कहते है कि ऐसे बिल सरकार राजनीतिक लाभ लेने के लिए लाती है।